निगम बोर्ड की 29 की बैठक पर संशय
पटना: 29 नवंबर को होनेवाली नगर निगम बोर्ड की बैठक पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं. इस बैठक में डेंगू की रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयास और ठंड को देखते हुए रैनबसेरा में किये जानेवाले इंतजाम की समीक्षा की जानी है. लेकिन, बैठक में निगम के अधिकारी व विपक्षी पार्षद मौजूद होंगे […]
पटना: 29 नवंबर को होनेवाली नगर निगम बोर्ड की बैठक पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं. इस बैठक में डेंगू की रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयास और ठंड को देखते हुए रैनबसेरा में किये जानेवाले इंतजाम की समीक्षा की जानी है. लेकिन, बैठक में निगम के अधिकारी व विपक्षी पार्षद मौजूद होंगे अथवा नहीं, यह अभी कहना मुश्किल है.
मेयर अफजल इमाम व निगम प्रशासन के बीच विवाद के बाद लगातार तीन बार स्थायी समिति व एक बार बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी. इन बैठकों में नगर आयुक्त सहित कोई अधिकारी शामिल नहीं हुए. निगम सचिव ने तो पिछली बैठकों के लिए पत्र भी अधिकारियों को नहीं भेजा था. लेकिन, इस बार उन्होंने अधिकारियों को पत्र भेज दिया है.
विपक्षी वार्ड पार्षद भी अविश्वास प्रस्ताव की विशेष बैठक के बाद एकबार भी निगम बोर्ड की बैठक में शामिल नहीं हुए हैं. लगातार तीन बैठकों में बिना सूचना की अनुपस्थिति से उनकी सदस्यता पर खतरा मंडराने लगा है. इसलिए इस बार वे बैठक में शरीक होंगे अथवा नहीं, इसकी चर्चा तेज है.