15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News : दीघा घाट किनारे ढाई किमी लंबा बनेगा रिवर फ्रंट, बन रही डीपीआर

घाट नंबर 93 पर ‘सांझा उत्सव’ मेले का उद्घाटन करते हुए मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि दीघा घाट किनारे ढाई किलोमीटर लंबा रिवर फ्रंट बनाया जायेगा. इसकी डीपीआर तैयार हो रही है.

संवाददाता,पटना

नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि दीघा घाट किनारे ढाई किलोमीटर लंबा रिवर फ्रंट बनाया जायेगा. इसकी डीपीआर तैयार हो रही है. रिवर फ्रंट बनने से लोगों को सुबह-सुबह गंगा किनारे सैर करने में सुविधा होगी. गुरुवार को गंगा किनारे घाट नंबर 93 पर ‘सांझा उत्सव’ मेले का उद्घाटन करते हुए मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि पटना में कलेक्ट्रेट घाट से लेकर सिटी तक रिवर फ्रंट तैयार है. अब पश्चिमी इलाके में रिवर फ्रंट बनाने की तैयारी हो रही है. साथ ही यह इलाका अब पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित हो रहा है. दीघा इलाके में गंगा किनारे रिवर फ्रंट बनाने को लेकर विधायक डॉ संजीव चौरसिया लगातार मांग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि रिवर फ्रंट बनाने के लिए डीपीआर तैयार होने से अब इसका निर्माण होगा. मंत्री ने स्टॉल पर जाकर उद्यमी महिलाओं से बातचीत कर उत्पाद सामग्री के बारे में जानकारी ली. उन्होंने घुघनी-चूड़ा का स्वाद चखा. कहा कि इस तरह के मेले से उद्यमियों का उत्साहवर्धन होगा. इन स्टॉल के माध्यम से कारीगरों को प्लेटफाॅर्म भी मिलेगा.

सांझा उत्सव मेले में 70 से अधिक स्टॉल होंगे

‘सांझा उत्सव’ मेले में महिलाओं के 70 स्टॉल होंगे. पहले दिन 17 स्टालों पर महिलाओं द्वारा निर्मित सामग्रियों को लगाया गया. सरस मेला खत्म होने पर कई स्टॉल शुक्रवार से यहां सजेंगे. मेले में फूड कोर्ट, एक्टिविटी जोन, सेल्फी जोन व सांस्कृतिक मंच भी बनाया गया है. लोगों ने गीत-संगीत के साथ लजीज व्यंजनों का आनंद लिया. यह मेला 31 दिसंबर तक चलेगा. राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत इसका आयोजन किया गया है.

कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं मेयर, कहा-निगम के कार्य क्षेत्र में मंत्री का हो रहा हस्तक्षेप

घाट नंबर-93 पर गुरुवार को ‘सांझा उत्सव’ मेले के उद्घाटन समारोह में नगर विकास मंत्री नितिन नवीन को बुलाये जाने से नाराज मेयर सीता साहू ने इसमें शिरकत नहीं की़ इस संबंध में फोन पर मेयर से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि पटना नगर निगम की ओर से सारा काम होता है. नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन वाहवाही लूटने में रहते हैं. मेले के उद्घाटन पर उपस्थिति को लेकर पहले ही कह दिया गया कि मंत्री के आने पर वह कार्यक्रम में नहीं आयेंगी. उन्होंने कहा कि छठ पर गंगा किनारे काम करने, शहर में स्ट्रीट लाइट लगाने सहित कई काम निगम द्वारा होने पर भी विभाग से राशि उपलब्ध नहीं करायी जा रही है. नगर निगम के कार्यों में हस्तक्षेप को लेकर जारी अधिसूचना के खिलाफ पटना हाइकोर्ट में दायर मामले में विधि मंत्री की हैसियत से उन्होंने स्टे दिलाने का काम किया. उन्होंने कहा कि मंत्री और नगर आयुक्त मिल कर पटना नगर निगम को चला रहे हैं. मेयर के आरोप पर मंत्री का पक्ष लेने के लिए फोन किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. मालूम हो कि उद्घाटन के मौके पर विधायक डॉ संजीव चौरसिया व अरुण कुमार सिन्हा, डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी, नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर, लोकगायिका नीतू नवगीत मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें