रिटायर्ड ज्वाइंट सेक्रेटरी से 2.84 करोड़ ठगे
. शास्त्रीनगर थाने के पूर्वी पटेल नगर में रिटायर्ड ज्वाइंट सेक्रेटरी राज किशोर प्रसाद से 2.84 करोड़ की ठगी करने का मामला सामने आया है.
पटना . शास्त्रीनगर थाने के पूर्वी पटेल नगर में रिटायर्ड ज्वाइंट सेक्रेटरी राज किशोर प्रसाद से 2.84 करोड़ की ठगी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में राज किशोर प्रसाद की पत्नी कमला देवी ने साइबर थाने में मुंबई में एलआइसी के एक मैनेजर सहित दो के खिलाफ केस दर्ज कराया है. कमला देवी ने पुलिस को जानकारी दी है कि जून, 2013 से मार्च, 2024 के बीच उनके पति से ठगी की गयी है. उन्हें एलआइसी का इंस्टॉलमेंट, बोनस और रिफंड का झांसा दिया गया और पैसे ले लिये गये. इधर, केस दर्ज करने के बाद साइबर थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. कमला देवी ने पुलिस को बताया है कि 2019 में उनके पति को बोनस फंड और रिफंडेबल अमाउंट का आरबीआइ का एक पत्र भी दिया था. इसके बाद उस पत्र की जांच आरबीआइ से करायी गयी, तो वह फर्जी निकला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है