पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें दो युवकों की मौत हो गई. घटना नाथाचाक फोरलेन के पास हुई जहां एक तेज रफ्तार थार गाड़ी (एसयूवी) और बुलेट बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सड़क किनारे पलट गई, वहीं बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई. घटना की जानकारी होते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन कार सवार युवक मौके से फरार हो चुके थे. इसके बाद हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने पटना-फतुहा मार्ग जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद जाम खत्म करवाया.
सड़क हादसा में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत
मृतकों की पहचान खुसरूपुर निवासी 40 वर्षीय अजीत कुमार और 42 वर्षीय संजीत कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि ये दोनों पटना से मार्केटिंग कर बाइक से अपने घर खुसरूपुर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में दोनों हादसे का शिकार हो गए.
ग्रामीणों ने सड़क किया जाम
हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय ग्रामीणों और लोगों ने सड़क पर उग्र प्रदर्शन किया. गुस्साये लोगों ने कई छोटी-बड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर पटना फतुहा रोड को जाम कर दिया.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दीदारगंज थाने की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया. पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया है. वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
Also Read : मातम में बदलीं होली की खुशियां, दोस्तों के साथ नहाने गए 2 युवकों की डूबने से मौत
Also Read : वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में दो बाघों की हिंसक लड़ाई में एक की मौत, दूसरे की तलाश जारी, लोगों में दहशत