13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna news : बैरिया बस स्टैंड में खराब 20 बसों को 10 दिन बाद भी नहीं हटाया गया

बैरिया बस टर्मिनल में खड़ी 20 बेकार बसों को हटाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन इसके 10 दिन बीत जाने के बाद भी इन बसों को अब तक नहीं हटाया गया है.

संवाददाता, पटना : अगस्त के अंतिम सप्ताह मंगलवार के दिन डीएम व बैरिया बस स्टैंड की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक हुई. इसमें बैरिया बस टर्मिनल में खड़ी 20 बेकार बसों को हटाने का निर्णय लिया गया. बैरिया बस स्टैंड के स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य बिजली प्रसाद ने बताया कि बैठक में डीएम ने डीटीओ उपेंद्र पाल को एमवीआइ के जरिये सारी बेकार बसों को शीघ्र हटाने का आदेश दिया, जो अब तक नहीं हटायी गयी हैं. कमेटी के सदस्य बिजली प्रसाद ने बताया कि इनमें सबसे अधिक बसें हवा हवाई ट्रेवल्स की हैं. इसके अलावा बालाजी व श्याम रथ की बसें बेकार खड़ी हैं, जिनको हटा कर शहर के डंपिंग जोन में रखा जाने का आदेश दिया गया है.

मुख्य सड़क पर लगती हैं 250 बसें :

स्टैंडिग कमेटी के सदस्य बिजली प्रसाद ने बताया कि बैरिया बस स्टैंड में बसों की क्षमता करीब 1000-1200 के आस-पास है. लेकिन बसों की संख्या अधिक होने से कई बसें सड़क पर पार्क की जाती हैं. इसके कारण बैरिया मुख्य मार्ग पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. कमेटी के सदस्यों ने यह भी बताया कि पार्किंग ग्राउंड क्लीयर नहीं होने से बसों को पार्क करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है.

पांच एकड़ जमीन का हो रहा अधिग्रहण

बेकार खड़ी बसों को हटाने से सड़क पर पार्क हो रही बसों की परेशानी कुछ हद तक खत्म हो जायेगी. क्षमता से अधिक बसों को बस स्टैंड में पार्क करने के लिए पांच एकड़ के जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. जिला परिवहन अधिकारी उपेंद्र पाल ने कहा कि एमवीआइ को लावारिस पड़ी बसों की सूची बनाने के लिए कह दिया गया है. बस मालिकों को तलब कर जल्द ही बस स्टैंड से अतिक्रमण किये बसों को हटाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें