सभी जिलों की बनी 20 सूत्री कमेटी, पटना जिले की समिति के अध्यक्ष बने सम्राट चौधरी

राज्य सरकार ने शुक्रवार की देर रात जिलास्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का गठन कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 1:32 AM
an image

संवाददाता,पटना राज्य सरकार ने शुक्रवार की देर रात जिलास्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का गठन कर दिया. इसकी जिलावार अधिसूचना जारी कर दी गयी. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों के नामों से तय किये गये हैं.20 सूत्री जिलास्तरीय समिति में जिला प्रभारी मंत्री को अध्यक्ष की कुर्सी दी गयी है. पटना जिला के प्रभारी मंत्री के नाते उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पटना जिला 20 सूत्रीय समिति के अध्यक्ष बनाये गये हैं. पटना जिला 20 सूत्रीय समिति में अध्यक्ष समेत 25 सदस्य बनाये गये हैं.इनमें अशोक कुमार और अभिषेक कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं अशोक चंद्रवंशी,आसिफ कमाल,रमेश ठाकुर,देवेंद्र प्रसाद, देवंति देवी,लालती देवी,पवन कुमार, अनिल रविदास, रामईश्वर मांझी, मो शहीद,धर्मेंद्र कुमार, अरुण कुमार,सीताराम पांडेय, आशुतोष कुमार,मंयक जायसवाल, दीपक कुशवाहा,रूपेश कुमार सिंह,श्याम सुंदर रजक,आशा किरण,रणविजय कुमार,खुर्शीद अहमद एवं अभिषेक सिंह सदस्य बनाये गये हैं. इसमें जिले के सभी लोकसभा और राजसभा सांसद, विधायक, विधान पार्षद, जिला परिषद के अध्यक्ष, नगर निगम के महापौर इसके पदेन सदस्य होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version