मोकामा. जमीन विवाद में 20 राऊंड फायरिंग, दो कट्टा और 30 गोली जब्त
घोसवरी थाने के तारतर निजामत टोला में वीरांची यादव और श्लोक यादव के बीच विवाद के बाद 20 राउंड फायरिंग हुई.
मोकामा. घोसवरी थाने के तारतर निजामत टोला में वीरांची यादव और श्लोक यादव के बीच विवाद के बाद 20 राउंड फायरिंग हुई. यह घटना शुक्रवार की दोपहर में हुई. इसमें एक भैंस को गोली लग गयी. पुलिस ने अविलंब दबिश देकर दो कट्टा और 30 कारतूस जब्त किया. इस बीच फायरिंग करने वाले बदमाश फरार हो गये. मिली जानकारी के मुताबिक वीरांची यादव और श्लोक यादव के बीच भूमि विवाद पिछले चार महीने से चल रहा है. घर बनाने के दौरान दोनों पक्षों में विवाद शुरू हुआ था. इसको लेकर पंचायत स्तर पर मामला सुलझाने का प्रयास हुआ. लेकिन दोनों के बीच बात नहीं बन सकी. शुक्रवार की सुबह एक बार फिर दोनों पक्षों में गाली गलौज शुरू हो गयी. पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही थी. इधर दोनों के बीच विवाद गहरा गया. वहीं दनादन फायरिंग होने लगी. थाना अध्यक्ष ने अविलंब पहुंच कर घेराबंदी शुरू की. पुलिस को देखकर फायरिंग करने वाले बदमाश टाल की ओर फरार हो गए. थाना अध्यक्ष ने जानकारी दी कि तलाशी के दौरान विरांची यादव के घर से एक कट्टा और 10 कारतूस जब्त किया गया. जबकि श्लोक यादव के घर से एक कट्टा और 20 कारतूस मिला. दोनों पक्षों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है. वहीं आरोपितों की तलाश में छापेमारी चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है