बाबा बिटेश्वर नाथ मंदिर में 20 हजार भक्तों ने किया जलाभिषेक

बाबा बिटेश्वर नाथ मंदिर में चौथी सोमवारी के दिन करीब 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा महादेव पर जलाभिषेक किया. इ

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 12:34 AM

प्रतिनिधि, बिहटा बाबा बिटेश्वर नाथ मंदिर में चौथी सोमवारी के दिन करीब 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा महादेव पर जलाभिषेक किया. इस दौरान महिला और पुरुषों की चार – पांच किमी तक लंबी कतार लगी रही. मंदिर परिसर हर-हर महादेव व शिव शंभू के जयकारों से गूंजता रहा. वही सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन और मंदिर सदस्यों की तैनाती की गयी थी. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे की मदद से भी निगरानी की जा रही थी. सोमवार को अहले सुबह तीन बजे ही श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का कपाट खोल दिया गया था. वहीं शाम में बाबा का भव्य शृंगार किया गया. ज्ञात हो कि बाबा बिटेश्वर नाथ मंदिर बिहार भर में सुप्रसिद्ध है, जहां सावन और अन्य पर्वों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. पुजारी छोटू बाबा, चंदन बाबा, बिहारी बाबा ने कहा कि सच्चे मन से जो भी भक्त मुरादें मांगते हैं, पूरी होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version