तोहफा : राज्य में 200 प्रशिक्षकों की होगी नियुक्ति
बिहार के खिलाड़ियों के लिए राज्य ने बड़ा तोहफा दिया है. शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, राजगीर स्थित खेल अकादमी और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 200 पदों पर प्रशिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ कर दिया.
पटना. बिहार के खिलाड़ियों के लिए राज्य ने बड़ा तोहफा दिया है. शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, राजगीर स्थित खेल अकादमी और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम 200 पदों पर प्रशिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ कर दिया. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्रन शंकरन ने बताया कि खेल अकादमी राजगीर में 48 प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और विभिन्न जिलों मेंं 152 प्रशिक्षक नियुक्त होंगे. राजगीर में निर्माणाधीन राज्य खेल अकादमी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के सुगम संचालन के लिए विभिन्न कोटि के 81 पदों के सृजन की स्वीकृति प्रदान की गई है. नये पद के सृजित होने से राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन प्रारंभिक स्तर से किए जाने, कम उम्र वाले खिलाड़ियों को प्रारंभिक खेल गतिविधियों में सम्मिलित किए जाने से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सकेगा. इससे राष्ट्रीय स्तर और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को तैयार करने में मदद मिलेगी.
राजगीर में 24 खेलों का मिलेगा प्रशिक्षण
क्रिकेट, फुटबॉल, एथलेटिक्स, हॉकी, वालीबॅाल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, जुडो, ताइक्वांडो, लॉन टेनिस, हैंडबॉल, साइकिलिंग, तैराकी, कबड्डी, कुश्ती, भारोत्तोलन, बॉक्सिंग, वुशु, तलवारबाजी, स्कवैश, तीरंदाजी, निशानेबाजी, टेबल टेनिस, बिलियर्ड.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है