Patna News : आइजीआइएमएस में बढ़ गये 200 और बेड, सीएम बोले- इलाज की हुई बेहतर व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने शनिवार को आइजीआइएमएस में मेडिकल काॅलेज अस्पताल भवन के ब्लॉक ए और डी का उद्घाटन किया. इन ब्लाक में 200 बेड की व्यवस्था है.
संवाददाता, पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में इलाज की बेहतर व्यवस्था की गयी है. मरीजों को मुफ्त दवाएं दी जा रही हैं. हमलोगों ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं. लोगों के हित के लिए लगातार काम कर रहे हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) परिसर में मेडिकल काॅलेज अस्पताल भवन के ब्लॉक ए और डी का उद्घाटन किया. करीब 280 करोड़ की लागत से बने इन ब्लाक में 200 बेड की व्यवस्था है. उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवनिर्मित भवन के ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर, छठे तल और छत का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि छत पर सोलर प्लेट लगाएं, ताकि यहां पर सौर ऊर्जा का उपयोग हो सके. उन्होंने कहा कि भवन अच्छा बना है. यहां चिकित्सा की आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी.
ए ब्लॉक में गायनी व रेडियोलॉजी विभाग और डी ब्लॉक में बच्चों का वार्ड
ब्लॉक ए :
आइजीआइएमएस के नवनिर्मित इस भवन के ग्राउंड फ्लोर के ब्लॉक ए में रेडियोलॉजी विभाग और ब्लॉक डी में किचन, एमजीपीएस सर्विस ब्लॉक है. फर्स्ट फ्लोर के ब्लॉक ए में गायनेकोलॉजी कॉम्प्लेक्स और ब्लॉक डी में गायनेकोलॉजी वार्ड के लिए 60 बेड उपलब्ध हैं. सेकेंड फ्लोर के ब्लॉक ए में पेडियाट्रिक, एनआइसीयू और पीआइसीयू में 10 बेड हैं. ब्लॉक डी में पेडियाट्रिक वार्ड के लिए सभी सुविधाओं से लैस 60 बेड उपलब्ध हैं. थर्ड फ्लोर के ब्लॉक ए में मेडिसीन डिपार्टमेंट और आइसीयू सहित एमआइसीयू में 10 बेड उपलब्ध हैं.ब्लॉक डी :
तीसरे तल के ब्लॉक डी में मेडिसीन वार्ड के लिए 10 बेड हैं. फोर्थ फ्लोर के ब्लॉक ए में सर्जरी डिपार्टमेंट, बीआइसीयू और एसआइसीयू के लिए 10 बेड की व्यवस्था है. ब्लॉक डी में प्रशासनिक विभाग सहित लेक्चरर थियेटर है. फिफ्थ फ्लोर के ब्लॉक ए में ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट और आरआईसीयू सहित डायलिसिस के लिए 10 बेड उपलब्ध हैं. ब्लॉक डी में प्राइवेट रूम के लिए 20 बेड हैं. सिक्थ फ्लोर के ब्लॉक ए में मेडिकल रिकॉर्ड और ब्लड बैंक की सुविधा है. ब्लॉक डी में प्राइवेट रूम के लिए 20 बेड उपलब्ध हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है