profilePicture

वानिकी विकास निगम में होंगी 52 बहालियां

— अनुबंध पर होंगे बहाल संवाददाता,पटना नवगठित बिहार फॉरेस्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड में 52 बहालियां होंगी. नयी बहालियों की सरकार ने स्वीकृति दी है. निगम में महाप्रबंधक,डिवीजनल मैनेजर,फॉरेस्ट इंस्पेक्टर,फॉरेस्ट सुपरवाइजर, महाप्रबंधक के सचिव, निजी सहायक, आइटी मैनेजर, वित्तीय मैनेजर,मार्केटिंग मैनेजर,स्टेनो,कार्यालय सहायक,लेखापाल,कंप्यूटर ऑपरेटर,वाहन चालक और कार्यालय सहायकों की बहाली होगी. कर्मचारियों की बहाली अनुबंध पर होगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 7:03 PM

— अनुबंध पर होंगे बहाल संवाददाता,पटना नवगठित बिहार फॉरेस्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड में 52 बहालियां होंगी. नयी बहालियों की सरकार ने स्वीकृति दी है. निगम में महाप्रबंधक,डिवीजनल मैनेजर,फॉरेस्ट इंस्पेक्टर,फॉरेस्ट सुपरवाइजर, महाप्रबंधक के सचिव, निजी सहायक, आइटी मैनेजर, वित्तीय मैनेजर,मार्केटिंग मैनेजर,स्टेनो,कार्यालय सहायक,लेखापाल,कंप्यूटर ऑपरेटर,वाहन चालक और कार्यालय सहायकों की बहाली होगी. कर्मचारियों की बहाली अनुबंध पर होगी. वन व पर्यावरण विभाग ने अनुबंध पर बहाल होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के मासिक वेतन का भी निर्धारण कर दिया है. महाप्रबंधक को 80 हजार, आइटी मैनेजर और मैनेजर फिनांस को 40-40 हजार , कंप्यूटर ऑपरेटर को 10 जबकि कार्यालय सहायकों को आठ हजार रुपये मासिक वेतन मिलेगा. निगम में पांच फॉरेस्ट इंस्पेक्टर, 15 फॉरेस्ट सुपरवाइजर, दो मार्केटिंग मैनेजर, 10 कार्यालय सहायक, दो लेखापाल, चार कंप्यूटर ऑपरेटर, दो वाहन चालक और पांच कार्यालय सहायकों की बहाली होगी.

Next Article

Exit mobile version