सम्मान समारोह में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

लाइफ रिपोर्टर @पटनागव्य विशेषज्ञ व भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी स्वर्गीय यमुना चौधरी की 9वीं पुण्य तिथि पर 30वीं वर्ष बिहार कला श्री और बिहार पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम बुधवार को आइएमए हॉल में बिहार कला श्री पुरस्कार परिषद और बिहार कला व सांस्कृतिक विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 8:03 PM

लाइफ रिपोर्टर @पटनागव्य विशेषज्ञ व भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी स्वर्गीय यमुना चौधरी की 9वीं पुण्य तिथि पर 30वीं वर्ष बिहार कला श्री और बिहार पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम बुधवार को आइएमए हॉल में बिहार कला श्री पुरस्कार परिषद और बिहार कला व सांस्कृतिक विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों द्वारा स्वगीर्य यमुना प्रसाद पर माल्यार्पण कर किया गया. साथ ही लोगों ने इनके जिवनी के बारे में बताया. मौके पर हिन्दी सहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान सभी क्षेत्र से चयनित लोगों को मोमेंटो और सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया. हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमइस सम्मान समारोह के अवसर पर संस्था द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें भोजपुरी गीत और नृत्य में किरण मिश्रा, अरुण कुमार गौतम, सोनी, काजल, नेहा, पूजा, जुली, अलका और सुनीता ने अपनी कला को दिखा कर दर्शकों का दिल जीत लिया गया. इसके अलावा क्लासिक डांस में दिव्याश्री, मंदाकिनी ने कत्थक प्रस्तुत की, जिसे देख लोगों ने भरपूर तालियां बजायी. साथ ही यहां अरुण कुमार गौतम ने देश में परदेश हमारा बिहार, सीडी कैसेट का विमोचन किया गया. इन्हें मिला सम्मान बिहार शिक्षा से – एस के सिंह (रसायन शास्त्र), अशोक कुमार सिंह (अंग्रेजी)बिहार कला से- श्याम कुमार शर्माबिहार साहित्य से- डॉ देवनाथ प्रसादबिहार चकित्सा से- डॉ सी शेखर और डॉ प्रियरंजन बिहार पत्रकार से- आलोक कुमारबिहार पत्रकार छायाकार से- अनिल कुमार और पी एस दयाल विशेष कला पुुरस्कार- दीव्याश्री

Next Article

Exit mobile version