profilePicture

केंद्र सरकार ने किसानों को भी दिया धोखा

एयूआर 16+17-औरंगाबाद के गेट स्कूल मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.औरंगाबाद. संपर्क यात्रा के क्रम में बुधवार को औरंगाबाद के गेट स्कूल मैदान में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों को भी धोखा दिया है. चुनाव के समय कहा था कि किसानों को फसल उगाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 10:02 PM

एयूआर 16+17-औरंगाबाद के गेट स्कूल मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.औरंगाबाद. संपर्क यात्रा के क्रम में बुधवार को औरंगाबाद के गेट स्कूल मैदान में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों को भी धोखा दिया है. चुनाव के समय कहा था कि किसानों को फसल उगाने में लागत खर्च जो आता है, उस पर 50 प्रतिशत मुनाफा जोड़ कर न्यूनमत समर्थन मूल्य देंगे. हर साल केंद्र सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करती है. लेकिन, इस बार जो उन्होंने घोषणा की है, वह मामूली न्यूनतम समर्थन मूल्य है. मात्र साढ़े तीन प्रतिशत समर्थन मूल्य में वृद्धि की गयी है. यह 40 साल पुरानी योजना है. किसानों को हर वर्ष खरीद पर बोनस बढ़ कर केंद्र सरकार देती है. लेकिन, अब ये राज्य को हतोत्साहित करने के लिए पत्र लिख रहे हैं. इसका असर हमारे राज्य पर पड़नेवाला नहीं है. हमने पिछले वर्ष ढाई सौ प्रति क्विंटल बोनस दिया था और इस बार तीन सौ रुपये देने की घोषणा की है.

Next Article

Exit mobile version