वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई पेशी
छपरा (कोर्ट). व्यवहार न्यायालय में 19 सितंबर को हुए बम विस्फोट मामले में गिरफ्तार चार आरोपितों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माघ्यम से पेशी हुई. बुधवार को मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी राधेश्याम शुक्ला ने नगर थाना कांड संख्या 277/14 के अभियुक्तों बालेश्वर सिंह और उनकी तीन पुत्रियां कुसुम देवी, खुशबू कुमारी व मधु कुमारी की पेशी हुई. […]
छपरा (कोर्ट). व्यवहार न्यायालय में 19 सितंबर को हुए बम विस्फोट मामले में गिरफ्तार चार आरोपितों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माघ्यम से पेशी हुई. बुधवार को मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी राधेश्याम शुक्ला ने नगर थाना कांड संख्या 277/14 के अभियुक्तों बालेश्वर सिंह और उनकी तीन पुत्रियां कुसुम देवी, खुशबू कुमारी व मधु कुमारी की पेशी हुई. न्यायिक दंडाधिकारी ने चारों की हिरासत की अवधि पांच दिसंबर तक बढ़ाये जाने का आदेश दिया.