पार्किंग में जगह, फिर भी सड़क पर पार्क होता है वाहन
संवाददाता, पटनानिगम क्षेत्र में सड़कों पर वाहन खड़ा नहीं हो, इसको लेकर प्रमुख जगहों पर पार्किंग स्थल चिह्नित किया है. हालांकि, इन चिह्नित सभी पार्किंग स्थलों से पार्किंग शुल्क की वसूली नहीं की जा रही है. अधिकतर पार्किंग में वाहन फ्री में खड़ा हो रहा है. इसके बावजूद लोग सड़क किनारे ही वाहन खड़ा कर […]
संवाददाता, पटनानिगम क्षेत्र में सड़कों पर वाहन खड़ा नहीं हो, इसको लेकर प्रमुख जगहों पर पार्किंग स्थल चिह्नित किया है. हालांकि, इन चिह्नित सभी पार्किंग स्थलों से पार्किंग शुल्क की वसूली नहीं की जा रही है. अधिकतर पार्किंग में वाहन फ्री में खड़ा हो रहा है. इसके बावजूद लोग सड़क किनारे ही वाहन खड़ा कर रहे है. यह समस्या सबसे ज्यादा बोरिंग कैनाल रोड, बोरिंग रोड, अशोक राजपथ, न्यू डाकबंगला रोड, नाला रोड, आदि स्थानों पर है. इससे इन इलाकों में रोजाना पिकआवर में जाम की समस्या बनती है. लाल व नीली बत्ती भी नो पार्किंग में : अशोक राजपथ पर स्थित पटना मार्केट में आनेवाले लोगों के लिए अंजुमन इसलामिया के समीप मोटरसाइकिल व कार पार्किंग बनाया गया है, ताकि अशोक राजपथ जाम नहीं हो. लेकिन, पटना मार्केट में लाल-नीली बत्ती से आनेवाले लोग पार्किंग में वाहन खड़ा नहीं कर, सड़क किनारे ही लगाये हुए थे. यह आलम सिर्फ पटना मार्केट के समीप ही नहीं है, बल्कि बोरिंग कैनाल रोड पर स्थित कुमार टावर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, न्यू डाकबंगला रोड पर मौर्यालोक, हरी निवास कॉम्प्लेक्स, हिरा पन्ना, कदमकुआं के ज्ञान गंगा दुकान के समीप भी देखी गयी.