निगम बोर्ड की बैठक पर राजनीति गरम
पटना. पिछले दिनों मेयर अफजल इमाम ने नगर आयुक्त को पत्र लिख कर निर्देश दिया कि 29 नवंबर को निगम बोर्ड की बैठक निर्धारित करें. इसको लेकर नगर सचिव द्वारा निगम बोर्ड की बैठक की तैयारी की जा रही है. लेकिन, बुधवार को विपक्षी पार्षदों ने मेयर को पत्र लिखा है, जिसमें पांच एजेंडे को […]
पटना. पिछले दिनों मेयर अफजल इमाम ने नगर आयुक्त को पत्र लिख कर निर्देश दिया कि 29 नवंबर को निगम बोर्ड की बैठक निर्धारित करें. इसको लेकर नगर सचिव द्वारा निगम बोर्ड की बैठक की तैयारी की जा रही है. लेकिन, बुधवार को विपक्षी पार्षदों ने मेयर को पत्र लिखा है, जिसमें पांच एजेंडे को बैठक में शामिल करने को कहा है, अन्यथा नगरपालिका एक्ट की धारा 48(2) के तहत निगम बोर्ड की विशेष बैठक आयोजित किया जायेगा. इस पत्र का प्रतिलिपि नगर आयुक्त कुलदीप नारायण को भी भेजा गया है. वहीं मेयर गुट के पार्षदों का कहना है कि बैठक में कैसे उपस्थित हो सकें, इसको लेकर विनय कुमार पप्पू और उनकी टीम बहाना खोज रहा है. इसका करण है कि इस बैठक में शामिल नहीं होते है, तो उनकी सदस्या पर ग्रहण लग सकता है. हालांकि, नगर आयुक्त ने बुधवार को भी नगर सचिव को निर्देश दिया कि 29 नवंबर को होनेवाली निगम बोर्ड की बैठक में इन पांचों एजेंडा को शामिल करे और इसकी सूचना सभी वार्ड पार्षदों व अधिकारियों को ससमय उपलब्ध करा दें. वार्ड पार्षद शेखर सिंह, मुन्ना जायसवाल, आभा लता और शिव मेहता ने बताया विपक्षी द्वारा जो एजेंडा दिया गया है, वह पूर्व में ही स्थायी समिति से मंजूरी दे दी गयी है. यह तो सिर्फ बैठक में शामिल होने का बहाना है. विनय कुमार पप्पू व उनकी टीम में हिम्मत है, तो अलग बैठक बुला ले.