कमिश्नर कोर्ट में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की सुनवाई आज से
संवाददाता, पटना पटना प्रमंडलीय आयुक्त न्यायालय में 27 और 28 नवंबर को सुबह साढ़े दस बजे से राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की सुनवाई होगी. राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा पटना के प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति वी ईश्वरैया, […]
संवाददाता, पटना पटना प्रमंडलीय आयुक्त न्यायालय में 27 और 28 नवंबर को सुबह साढ़े दस बजे से राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की सुनवाई होगी. राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा पटना के प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति वी ईश्वरैया, सदस्य एके सैनी तथा सदस्य डॉ शकीलुज्जमा अंसारी राजकीय अतिथि होंगे. इनके अलावा आयोग के रिसर्च इनवेस्टीगेटर डीके पांडेय, रिसर्च ऑफिसर राजेश कुमार वर्मा तथा पीएस टू चेयरमैन एस मोहनन पिल्लई भी पटना पहुंच रहे हैं. आयोग द्वारा 27 और 28 नवंबर को आयुक्त न्यायालय अथवा सभा-कक्ष में सुबह 10.30 बजे से सुनवाई की जायेगी. प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव द्वारा इसके लिए व्यवस्था और तैयारी करायी जा रही है.