सर्जरी कर लगाया टाइटेनिक

पटना सिटी. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इएनटी विभाग में बुधवार को बेतिया निवासी दस वर्षीय मो असफाक की शल्य चिकित्सा माइक्रोस्कोप मशीन के माध्यम से की गयी. विभागाध्यक्ष डॉ चंद्रशेखर के नेतृत्व में चिकित्सक डॉ सत्येंद्र शर्मा, डॉ उमेश व डॉ रिसान अहमद ने कान का ऑपरेशन कर टाइटेनिक पीओआरपी मशीन मरीज को लगायी.. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 11:02 PM

पटना सिटी. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इएनटी विभाग में बुधवार को बेतिया निवासी दस वर्षीय मो असफाक की शल्य चिकित्सा माइक्रोस्कोप मशीन के माध्यम से की गयी. विभागाध्यक्ष डॉ चंद्रशेखर के नेतृत्व में चिकित्सक डॉ सत्येंद्र शर्मा, डॉ उमेश व डॉ रिसान अहमद ने कान का ऑपरेशन कर टाइटेनिक पीओआरपी मशीन मरीज को लगायी.. ऑपरेशन लगभग ढाई घंटे तक चला. अतिपिछड़ा में शामिल हो पटना सिटी. भामा शाह तैलिक उत्थान परिषद की बैठक प्रदेश अध्यक्ष ललन गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. इसमें तेली जाति को अतिपिछड़ा का दर्जा नहीं मिलने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री को दोषी ठहराया गया. बैठक में सुनील गुप्ता, शैलेश गुप्ता, कारु साह, सुकांत गुप्ता, ओम प्रकाश साह, माला देवी, अनिता देवी, सुनीता देवी, सुरेश प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version