किसान सलाहकार कर सकते हैं ऑनलाइन दावा-आपत्ति

पटना . कृषि विभाग ने किसान सलाहकारों के चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाये थे. इसमें एक लाख 25 हजार 71 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 18 हजार 316 आवेदन पूरी तरह भरे नहीं होने के कारण इन्हें रद्द कर दिया गया. इसकी सूची कृषि विभाग की वेबसाइट पर भी मौजूद है. पूरी तरह भरे आवेदनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 12:02 AM

पटना . कृषि विभाग ने किसान सलाहकारों के चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाये थे. इसमें एक लाख 25 हजार 71 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 18 हजार 316 आवेदन पूरी तरह भरे नहीं होने के कारण इन्हें रद्द कर दिया गया. इसकी सूची कृषि विभाग की वेबसाइट पर भी मौजूद है. पूरी तरह भरे आवेदनों को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. इस सूची में अभ्यर्थियों से प्राप्त अंक भी प्रकाशित किये गये हैं. इस अंक पर किसी तरह की दावा या अपत्ति होने पर 29 नवंबर तक इसे विभागीय वेबसाइट पर दायर किया जा सकता है. विभाग इसके बाद आगे की कार्रवाई करेगा.

Next Article

Exit mobile version