सूबे के 201 जीविका समूहों को मिलेंगे ड्रोन
कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को कृषि भवन परिसर में कृषि कार्य में ड्रोन की उपयोगिता की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.
संवाददाता, पटना
कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को कृषि भवन परिसर में कृषि कार्य में ड्रोन की उपयोगिता की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. कृषि मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 2024-25 में सभी 101 अनुमंडलों में एक-एक कृषि ड्रोन के क्रय पर सरकार द्वारा 60 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है. कुल 3.65 लाख रुपये का अनुदान दिया जा रहा है. छिड़काव शुल्क का 50 प्रतिशत भी सरकार दे रही है. इसमें कुल 240 रुपये प्रति एकड़ सहायता अनुदान दिया जायेगा. कहा कि केंद्र सरकार की ओर से नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत जीविका के महिला समूहों को 201 ड्रोन वितरण की योजना है. केंद्र सरकार ने महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए नमो ड्रोन दीदी योजना के लिए 1261 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है. अब महिलाएं भी ड्रोन पायलट का प्रशिक्षण प्राप्त कर योगदान दे रही हैं. तकनीक से मिट्टी और कृषि योग्य भूमि का विश्लेषण किया जा सकता है. निरंतर फसलों की निगरानी की जा सकती है. विधायक देवेशकांत सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से किसानों के बीच ड्रोन का व्यापक प्रचार एवं उपयोग के लिए योजनाएं संचालित की जा रही हैं. कृषि सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि राज्य के सभी 101 अनुमंडलों मेें एक-एक कृषि ड्रोन की व्यवस्था अनुदानित दर पर किया जायेगा. इफको के उप महाप्रबंधक रजनीश पांडेय ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है