धरने पर बैठीं तीन नर्सो की हालत बिगड़ी, नहीं आया कोई डॉक्टर

पटना: पीएमसीएच परिसर में अनुबंध पर बहाल नर्सो की हालत बिगड़ गयी है. तीन नर्से नीलम सिंह, सावित्री व कामिनी को ठंड लगने से स्थिति खराब हो गयी है. उन्हें कंपकंपी के साथ तेज बुखार आ गया. उनकी हालत बिगड़ती देख धरना पर बैठी अन्य नर्सो ने इमरजेंसी कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 8:00 AM

पटना: पीएमसीएच परिसर में अनुबंध पर बहाल नर्सो की हालत बिगड़ गयी है. तीन नर्से नीलम सिंह, सावित्री व कामिनी को ठंड लगने से स्थिति खराब हो गयी है. उन्हें कंपकंपी के साथ तेज बुखार आ गया.

उनकी हालत बिगड़ती देख धरना पर बैठी अन्य नर्सो ने इमरजेंसी कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी, लेकिन कंट्रोल रूम से एक भी डॉक्टर नर्सो को देखने नहीं पहुंचे. फिर नर्सो ने सिविल सजर्न को फोन किया गया, तब वहां से डॉक्टरों की टीम आयी और नर्सो का इलाज किया गया. उन्हें देर रात इमरजेंसी में भरती कराया गया है. दूसरी ओर दोपहर में नर्सो ने मानव श्रृंखला बना कर अपना विरोध प्रदर्शन किया. इसमें कर्मचारी संघ के सदस्यों व नर्सो के परिवारवालों ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने नर्सो की नौकरी को नियमित करने की मांग की.

ए ग्रेड नर्स संघ की महासचिव प्रमिला कुमारी ने बताया कि ठंड के कारण हड़ताल पर बैठी नर्सो की हालत खराब हो रही है, लेकिन सरकार हमारी मांगों को लेकर कुछ नहीं कर रही है. कंट्रोल रूम से सहायता मांगी गयी, तो वहां तैनात चिकित्सक नर्सो को देखने नहीं पहुंचे. उन्होंने कहा कि हम मर भी जायेंगे, लेकिन हड़ताल को बिना मांग के पूरा हुए खत्म नहीं करेंगे. इधर, सिविल सजर्न डॉ केके मिश्र ने बताया कि हड़ताल पर बैठी नर्सो की तबीयत खराब होने की सूचना के बाद चिकित्सकों की टीम इलाज के लिए गयी थी. तीन नर्सो की तबीयत ठंड के लगने से थोड़ी खराब थी, लेकिन अब वे ठीक हैं. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की एक टीम को मॉनीटरिंग का निर्देश दिया गया है, जो समय-समय पर जाकर नर्सो की रूटीन जांच करती रहेगी.

Next Article

Exit mobile version