तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर 11 दिसंबर तक रोक नहीं
विधि संवाददाता, पटनाराज्य सरकार ने प्रदेश में तंबाकू उत्पादों पर लगी रोक को 11 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है. पटना हाइकोर्ट में प्रभात जरदा फैक्टरी और मेसर्स आरके प्रोडक्ट द्वारा दायर याचिका की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से हलफनामा दायर कर यह जानकारी दी गयी. न्यायमूर्ति आरके दत्ता व […]
विधि संवाददाता, पटनाराज्य सरकार ने प्रदेश में तंबाकू उत्पादों पर लगी रोक को 11 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है. पटना हाइकोर्ट में प्रभात जरदा फैक्टरी और मेसर्स आरके प्रोडक्ट द्वारा दायर याचिका की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से हलफनामा दायर कर यह जानकारी दी गयी. न्यायमूर्ति आरके दत्ता व डॉ रविरंजन के खंडपीठ में सुनवाई के दौरान गुरुवार को सरकार का यह हलफनामा पेश किया गया. 12 दिसंबर को इस मामले में फिर सुनवाई होगी. सरकार ने सभी प्रकार के तंबाकू उत्पादों के निर्माण और बिक्री पर रोक लगा दी थी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. सरकार के इस फैसले के खिलाफ पटना हाइकोर्ट में याचिका दायर की गयी.