धूल से भरा जेडी वीमेंस कॉलेज

लाइफ रिपोर्टर@पटनाजहां कहीं आस-पास स्वच्छ हवा और ठंडक रहती थी, वहीं आज हवा में सिर्फ धूल ही धूल है. अब जेडी वीमेंस कॉलेज अंदर घूसते ही आती-जाती सांस के साथ धूल और गर्द भी अंदर जाती हुई महसूस होती है. बेली रोड में शेखपुरा मोड़ के पास जेडी वीमेंस कॉलेज के सामने पुल निर्माण हाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 7:03 PM

लाइफ रिपोर्टर@पटनाजहां कहीं आस-पास स्वच्छ हवा और ठंडक रहती थी, वहीं आज हवा में सिर्फ धूल ही धूल है. अब जेडी वीमेंस कॉलेज अंदर घूसते ही आती-जाती सांस के साथ धूल और गर्द भी अंदर जाती हुई महसूस होती है. बेली रोड में शेखपुरा मोड़ के पास जेडी वीमेंस कॉलेज के सामने पुल निर्माण हाल ही में शुरू किया गया है. निर्माण के कारण आस-पास सिर्फ हवा में धूल ही धूल है. जिसकी वजह से कॉलेज में भी परेशानी हो गयी है. पहले जहां कॉलेज कैंपस में क्लास से छुटते ही फिल्ड में लड़कियां बैठती थी, वहीं अब धूल की वजह से वह मुंह ढक कर बैठती हैं. क्लास रूम से बाहर निकलते ही लड़कियां स्टोल से चेहरा और बाल ढकने लगती हैं. हवा में सिर्फ धूल धूल ही होता है, जहां सांस लेना भी मुश्किल होती है. सफाई करने वालों को आफत हैकॉलेज में फैले धूलिया वातावरण से स्टूडेंट्स के साथ-साथ प्रोफेसर और प्रिंसिपल को भी परेशानी हो रही है. प्रिंसिपल डॉ सुभाष प्रसाद ने बताया कि जहां भी इस तरह का कंस्ट्रक्शन होता है, वहां लगातार पानी का छिड़काव किया जाता है, ताकि धूल नहीं उड़े. पहले कॉलेज में एक से दो बार कैंपस की सफाई होती थी, लेकिन अब सफाई कर्मचारियों की भी मुश्किलें बढ़ गयी हैं. उन्हें तीन से चार बार कैंपस को साफ करना पड़ता है. क्लासेस के दौरान जितनी भी स्कूटी और गाडि़यां लगी रहती हैं, कुछ समय में उन पर धूल की परत बैठ जाती है.

Next Article

Exit mobile version