पहले दिन 912 की सीधी नियुक्ति

पटना: श्रम संसाधन विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय नियोजन मेले के पहले दिन 912 बेरोजगारों की सीधी नियुक्ति की गयी. इनमें 363 आवेदकों ने अपना बायोडाटा जमा कराया. नियोजन मेला शनिवार को भी लगेगा. सहायक निदेशक (नियोजन) एसके वर्मा ने बताया कि अवर प्रादेशिक नियोजनालय व मिलर हाइ स्कूल में मेले का आयोजन किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:53 PM

पटना: श्रम संसाधन विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय नियोजन मेले के पहले दिन 912 बेरोजगारों की सीधी नियुक्ति की गयी. इनमें 363 आवेदकों ने अपना बायोडाटा जमा कराया. नियोजन मेला शनिवार को भी लगेगा. सहायक निदेशक (नियोजन) एसके वर्मा ने बताया कि अवर प्रादेशिक नियोजनालय व मिलर हाइ स्कूल में मेले का आयोजन किया गया है.

इसमें युवकों को व्यावसायिक मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है. दो दिवसीय मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा 2500 से अधिक बेरोजगार युवकों की सीधी बहाली की जायेगी. देश के विभिन्न शहरों की 27 कंपनियां इसमें भाग ले रही हैं. श्रम संसाधन विभाग पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नियोजन मेले में सामान्य कोटि के उम्मीदवारों, नि:शक्तों व महिलाओं की नियुक्ति कर रहा है.

अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर में आइटीआइ, मैट्रिक, इंटर व स्नातक सहित तकनीकी के छात्रों का चयन किया जायेगा, जबकि मिलर हाइस्कूल में नॉन मैट्रिक के युवकों का चयन होगा. मिलर स्कूल में खास कर सुरक्षा एजेंसी व टेक्सटाइल कंपनियों द्वारा योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version