दो इंजीनियरों के यहां 5.72 करोड़ मिले
पटना: भ्रष्टाचार के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने शुक्रवार को एक और बड़ी कार्रवाई की. इओयू ने अररिया के चंद्रदेई में पदस्थापित सिंचाई विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर मुकेश कुमार सिंह व खगड़िया के पथ निर्माण प्रमंडल के एक्जिक्यूटिव इंजीनियर सत्येंद्र कुमार सिंह के ठिकानों पर छापेमारी कर 5.72 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त की. […]
पटना: भ्रष्टाचार के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने शुक्रवार को एक और बड़ी कार्रवाई की. इओयू ने अररिया के चंद्रदेई में पदस्थापित सिंचाई विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर मुकेश कुमार सिंह व खगड़िया के पथ निर्माण प्रमंडल के एक्जिक्यूटिव इंजीनियर सत्येंद्र कुमार सिंह के ठिकानों पर छापेमारी कर 5.72 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त की.
पटना, अररिया, नालंदा व खगड़िया स्थित कुल आठ ठिकानों पर अलग-अलग टीमों ने सुबह सात बजे से एक साथ छापेमारी शुरू की, जो देर रात तक जारी रही. पटना के रूपसपुर थाने के प्रियदर्शी नगर स्थित सत्येंद्र कुमार सिंह के घर से 21 लाख रुपये बरामद किये गये. दोनों इंजीनियरों के खिलाफ इओयू थाने में आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है.
एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) एसके भारद्वाज ने बताया कि दोनों इंजीनियरों ने अपनी ज्ञात आय से कई गुना अधिक संपत्ति अजिर्त की है. असिस्टेंट इंजीनियर मुकेश कुमार सिंह के यहां से दो करोड़ 50 लाख 42 हजार और एक्जिक्यूटिव इंजीनियर सत्येंद्र कुमार सिंह के यहां से तीन करोड 22 लाख 40 हजार की संपत्ति जब्त की गयी है.
दोनों इंजीनियरों ने रियल स्टेट में भारी निवेश कर रखा है. सत्येंद्र कुमार सिंह ने सिर्फ औरंगाबाद में 20 एकड़ जमीन खरीदी है. इसके अलावा पटना, औरंगाबाद शहर और पैतृक गांव में अलग जमीन खरीदी है. दूसरी ओर, मुकेश कुमार सिंह ने पटना, अररिया, नालंदा व फारबिसगंज में 26 भूखंड (लगभग सात एकड़ भूमि) खरीदे रखे हैं. इसके अतिरिक्त पटना व अन्य स्थानों पर जमीन व मकान बनाये हैं.
पटना के रूपसपुर थाने के प्रियदर्शी नगर स्थित सत्येंद्र कुमार सिंह के मकान से 21 लाख नकद बरामद की गयी. इसके अतिरिक्त सैलरी खाते की पासबुक (इसमें 22 लाख रुपये जमा हैं), सात एलआइसी पॉलिसी के कागजात, पांच पासबुक और औरंगाबाद व पटना में आठ स्थानों पर जमीन के कागजात बरामद किये गये. इस मकान में इसी साल आठ फरवरी को गृह प्रवेश हुआ था.
यहां छापेमारी टीम का नेतृत्व करनेवाले डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि घर से 21 लाख रुपये बरामद होने के बाद अभियंता की पत्नी मंजू सिंह व पुत्र रोहित कुमार सिंह इओयू की टीम के सदस्यों के साथ र्दुव्यवहार करने लग़े मंजू रोने लगी और चिल्लाने लगी. इंजीनियर के करीबी रिश्तेदार व पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार सिंह आये, तो उनको भी दोनों अपशब्द कहने लग़े, जिससे वह नीचे चले आय़े छापेमारी के दौरान यहां इंजीनियर के साढू के बेटे सौरभ कुमार भी थे. इओयू के डीएसपी केडी राम के नेतृत्व में खगड़िया में सत्येंद्र कुमार सिंह के आवास व कार्यालय में छापेमारी की गयी. उनके सरकारी आवास से एक लक्जरी गाड़ी जब्त की.