मसौढ़ी की खबर / पेज 6

केंद्र सरकार सूबे के साथ कर रही है सौतेला व्यवहार : मंत्री / फोटो संपर्क यात्रा की तैयारी का जायजा लियामसौढ़ी . केंद्र सरकार सूबे के विकास में असहयोग कर रही है . सूबे की सरकार अपने बदौलत ही विकास कर रही है. उक्त बातें खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने गुरुवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 8:03 PM

केंद्र सरकार सूबे के साथ कर रही है सौतेला व्यवहार : मंत्री / फोटो संपर्क यात्रा की तैयारी का जायजा लियामसौढ़ी . केंद्र सरकार सूबे के विकास में असहयोग कर रही है . सूबे की सरकार अपने बदौलत ही विकास कर रही है. उक्त बातें खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने गुरुवार को पुनपुन में कही. वे 29 नवंबर को पुनपुन के एसएमडी कॉलेज के प्रांगण में होनेवाले पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संपर्क यात्रा की तैयारी का जायजा लेने गुरुवार को पुनपुन पहुंचे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि जनता के बीच भ्रम फैला कर नरेंद्र मोदी ने केंद्र की सत्ता तो पा ली, लेकिन छह माह बीत जाने के बावजूद मोदी सरकार ने जनता से किये गये किसी भी वादे को पूरा नहीं किया. उन्होंने केंद्र पर सूबे के विकास में असहयोग देने का आरोप लगाया . उन्होंने कहा कि 29 नवंबर को पुनपुन के एसएमडी कॉलेज के प्रांगण में होनेवाली संपर्क यात्रा में जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार पार्टी कार्यकर्ताओं को भाजपा के प्रोपगंडे से दूर रखने के लिए जागरूक करेंगे . मौके पर जदयू के जिला ग्रामीण अध्यक्ष अशोक सिंह, अंजनी कुमार ‘सुदन’, महेंद्र सिंह, मनीष कुमार, जलेश सिंह, उदय कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version