2015 में एसएससी लेगा 12 एग्जाम

पटनाएसएससी एग्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स तैयार हो जायें. एसएससी नये साल में नौकरी पाने के लिए कुछ खास अवसर दे रही है. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने वर्ष 2015 में होने वाले एग्जाम के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है. 2015 में एसएससी 12 एग्जाम कंडक्ट करायेगा. एसएससी ने अपनी वेबसाइट पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 8:03 PM

पटनाएसएससी एग्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स तैयार हो जायें. एसएससी नये साल में नौकरी पाने के लिए कुछ खास अवसर दे रही है. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने वर्ष 2015 में होने वाले एग्जाम के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है. 2015 में एसएससी 12 एग्जाम कंडक्ट करायेगा. एसएससी ने अपनी वेबसाइट पर टेंटेटिव डेट जारी कर दिया है. 2015 में एसएससी की पहली 24 व 25 जनवरी को होगा. एसएससी ने एग्जाम डेट व भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के लिए भी डेट जारी कर दिया है. यह है एग्जाम डेट और नोटिफिकेशन कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (लेवर-2) – 24 व 25 जनवरी 2015दिल्ली पुलिस एग्जामिनेशन -2015 – 24 मई 2015 (पेपर-1 और पेपर-2) नोटिफिकेशन- 28 फरवरी को होगाकंवाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (लेवल-1) – 14 व 21 जून 2015, नोटिफिकेशन -14 मार्चकंबाइंड हायर सेकेंडरी एग्जामिनेशन-2015- 19 जुलाई, दो व नौ अगस्त 2015, नोटिफिकेशन-11 मार्चजूनियर इंजीनियर एग्जामिनेशन-2015- 30 अगस्त 2015, नोटिफिकेशन-29 मार्चस्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी एग्जामिनेशन-2015- छह सितंबर 2015, नोटिफिकेशन – नौ मईडिपार्टमेंटल एग्जामिनेशन -क्लर्क एग्जाम-2015- पांच मार्च 2015, नोटिफिकेशन- 17 जनवरी-ग्रेड सी स्टेनो एग्जाम 2015- 31 मई 2015, नोटिफिकेशन -सात मार्च 2015- अपर डिवीजन क्लर्क एग्जाम 2015- 20 दिसंबर 2015, नोटिफिकेशन-12 सितंबर 2015

Next Article

Exit mobile version