सीयूबी मे मना कानून दिवस

लाइफ रिपोर्टर @ पटनाबिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के गया परिसर में नाटक का मंचन किया गया. बुधवार को 65वें कानून दिवस के अवसर पर सीयूबी के गया परिसर के लॉ (फर्स्ट इयर) के स्टूडेंट्स ने सफदर हाशमी रचित ‘औरत’ नाटक का मंचन किया. इस नाटक में भारतीय औरत की सभी अवस्थाओं तथा स्थितियों पर रचनात्मक तरीके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 8:03 PM

लाइफ रिपोर्टर @ पटनाबिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के गया परिसर में नाटक का मंचन किया गया. बुधवार को 65वें कानून दिवस के अवसर पर सीयूबी के गया परिसर के लॉ (फर्स्ट इयर) के स्टूडेंट्स ने सफदर हाशमी रचित ‘औरत’ नाटक का मंचन किया. इस नाटक में भारतीय औरत की सभी अवस्थाओं तथा स्थितियों पर रचनात्मक तरीके से प्रकाश डाला गया. नाटक में अमर, विशाल, नमिता, राधिका, श्वेतलाना, नाजनीन, अभ्युदय, ऐश्वर्या, अवंतिका, सौरभ, अपराजिता, श्वेता तथा अर्पणा ने अपनी प्रतिभा से दर्शकों का दिल जीत लिया. इसके पूर्व विभागीय सदस्यों द्वारा कानून दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया. कानून विभाग के तृतीय सत्र की छात्रा सान्या ने घरेलू हिंसा पर तथा प्रथम सत्र के छात्र अमृतांशु तथा अभ्युदय ने अंतरराष्ट्रीय कानून और उनकी बारिकियों पर प्रकाश डाला. विभागीय अध्यक्ष डॉक्टर पीके दास के द्वारा उद्घाटन भाषण दिया गया. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षकों व स्टूडेंट्स मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version