राम के धनूष तोड़ते ही फूलों की बारिश-सं
राम-सीता विवाहोत्सव- पटना जंकशन स्थित हनुमान मंदिर व ठाकुरबाड़ी में हुआ कार्यक्रमसंवाददाता, पटनासीता के स्वयंवर में तीनों लोकों के राजा जनकपुर आये हैं. बारी-बारी से सभी शिव के धनुष को उठा रहे हैं. लेकिन, उठा नहीं पा रहे हैं. गुरु विश्वामित्र के आदेश पर श्रीराम धनुष तोड़ने के लिए आते हैं. श्रीराम के धनुष तोड़ते […]
राम-सीता विवाहोत्सव- पटना जंकशन स्थित हनुमान मंदिर व ठाकुरबाड़ी में हुआ कार्यक्रमसंवाददाता, पटनासीता के स्वयंवर में तीनों लोकों के राजा जनकपुर आये हैं. बारी-बारी से सभी शिव के धनुष को उठा रहे हैं. लेकिन, उठा नहीं पा रहे हैं. गुरु विश्वामित्र के आदेश पर श्रीराम धनुष तोड़ने के लिए आते हैं. श्रीराम के धनुष तोड़ते ही जनकपुर में श्रीराम की जय-जयकार होने लगती है. फूलों की बारिश होने लगती है. सीता की सखियां भी सीता स्वयंवर का आनंद उठाने पहंुचती हंै. कुछ इसी तरह का मनोरम दृश्य सीता-राम विवाह उत्सव में देखने को मिला. गुरुवार को पटना जंकशन स्थित हनुमान मंदिर में सीता-राम विवाह उत्सव का आयोजन किया गया. इसमें सभी प्रंसगों को बखूबी दिखाया गया. पंडित जगन्नाथ ने सीता विवाह के प्रसंगों की व्याख्या गीतों के अंदाज में की. पंडित के पुजारी भवनाथ झा ने बताया कि राम मंदिर में प्रति वर्ष इसका आयोजन किया जाता है. शुक्रवार को सीता विवाह के बाद के कार्यक्रमों की झांकियां निकाली जायेंगी. सीता के रूप में बाल कला कर करिश्मा व भगवान राम के रूप में राजा ने बेहतर अभिनय किया. इसी प्रकार न्याय समिति की ओर से बाबा भीखम दास ठाकुरबाड़ी में भगवान राम विवाहोत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर भगवान की बरात यात्रा ठाकुरबाड़ी से शुरू होकर आर्य कुमार रोड, नाला रोड, कमदकुआं होते हुए वापस ठाकुरबाड़ी विवाह स्थल पर पहुंची.