पछतावा सिंड्रोम से ग्रस्त हैं सुशील मोदी : राजीव रंजन प्रसाद,सं

संवाददाता,पटना जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने भाजपा नेता सुशील मोदी पर पछतावा सिंड्रोम से ग्रस्त होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि लगातार अनर्गल बयानबाजी से सत्ता से वियोग का दर्द सार्वजनिक होता जा रहा है. सुशील मोदी लगातार कहते रहे हैं कि जब से वह जदयू से अलग हुए हैं बिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 11:02 PM

संवाददाता,पटना जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने भाजपा नेता सुशील मोदी पर पछतावा सिंड्रोम से ग्रस्त होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि लगातार अनर्गल बयानबाजी से सत्ता से वियोग का दर्द सार्वजनिक होता जा रहा है. सुशील मोदी लगातार कहते रहे हैं कि जब से वह जदयू से अलग हुए हैं बिहार में अच्छे से शासन नहीं हो रहा है. सच्चाई है कि एनडीए की दूसरी पारी में भाजपा के मंत्रियों का सहयोग बिहार सरकार को नहीं मिला था. भाजपा कोटे के मंत्री कार्यालय से गायब रहते थे और सांगठनिक कार्यक्रमों में ज्यादा दिखते थे. इसके बाद भी तत्कालीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास की नयी कहानी लिखी. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में भाजपा रचनात्मक विपक्ष की भूमिका की जगह नकारात्मक रवैया अपना रही है.

Next Article

Exit mobile version