पीएमसीएच में एलाइजा विधि से जांच शुरू
पटना. पीएमसीएच माइक्रोबायोलॉजी लैब में वायरोलॉजिकल लैब शुरू किया गया है, जिसमें एलाइजा विधि से जांच शुरू हो गयी और तीन माह के भीतर लैब में डीएनए जांच भी होगी. गुरुवार को लैब का उद्घाटन करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसएन सिन्हा ने कहा कि लैब में पहले भी वायरल बीमारियों की जांच होती […]
पटना. पीएमसीएच माइक्रोबायोलॉजी लैब में वायरोलॉजिकल लैब शुरू किया गया है, जिसमें एलाइजा विधि से जांच शुरू हो गयी और तीन माह के भीतर लैब में डीएनए जांच भी होगी. गुरुवार को लैब का उद्घाटन करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसएन सिन्हा ने कहा कि लैब में पहले भी वायरल बीमारियों की जांच होती थी, लेकिन अब इसमें बीमारियों की बारीकी से जांच होगी. केंद्र व बिहार सरकार ने लैब को पूरा करने के लिए राशि निर्गत कर दी है, जिसके बाद से काम चल रहा है. कार्यक्रम में पीएमसीएच उपाधीक्षक डॉ सुधांशु सिंह, डॉ आरके सिंह, डॉ कुमार अरुण, डॉ अजय कुमार, भासा महासचिव डॉ अजय कुमार, डॉ एके अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे.