मुख्य संरक्षा आयुक्त ने लिया जायजा

पटना. कंट्रोल में अगर आपातकालीन हूटर बजता है, तो तुरंत गंभीरता दिखाते हुए मेडिकल रिलीफ ट्रेन को रवाना कर दिया जाये. एक बार से अधिक हूटर बजता है और उस समय आप रिलीफ ट्रेन को लेकर जाते हैं, तो दुर्घटना पर काबू नहीं पाया जा सकता है. ये बातें गुरुवार को मुख्य संरक्षा आयुक्त बी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 11:02 PM

पटना. कंट्रोल में अगर आपातकालीन हूटर बजता है, तो तुरंत गंभीरता दिखाते हुए मेडिकल रिलीफ ट्रेन को रवाना कर दिया जाये. एक बार से अधिक हूटर बजता है और उस समय आप रिलीफ ट्रेन को लेकर जाते हैं, तो दुर्घटना पर काबू नहीं पाया जा सकता है. ये बातें गुरुवार को मुख्य संरक्षा आयुक्त बी मुखोपाध्याय ने कहीं. हाजीपुर से आये उपाध्याय ने दानापुर स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मेडिकल रिलीफ ट्रेन का जायजा लिया. मौके पर मंडल के डीआरएम एनके गुप्ता सहित कई आला अधिकारी मौजूद थे. उपाध्याय ने ट्रेन में उपचार के साधन को बढ़ाने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने ट्रीटमेंट से जुड़े सभी प्रकार की दवाओं व डॉक्टरों को हर समय मौजूद रहने को कहा. इसके बाद उन्होंने ट्रैक, टिकट काउंटर, बिजली मेनटेनेंस व नये फुट ओवर ब्रिज का जायजा लिया. करीब डेढ़ घंटे तक चले इस निरीक्षण के समय अधिकारियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

Next Article

Exit mobile version