लिपिक के निलंबन के विरोध में हड़ताल,सं
संवाददाता,पटनाजिला शिक्षा कार्यालय के लिपिक अरविंद कुमार सिंह के निलंबन रद्द करने की मांग को लेकर कर्मी हड़ताल पर चल गये. इस कारण कार्यालय का काम बाधित रहा. हड़ताल का आह्वान बिहार राज्य शिक्षा कर्मचारी संघ ने किया. बिहार राज्य शिक्षा कर्मचारी संघ के महामंत्री राम किशोर प्रसाद ने बताया कि पिछले माह जिला शिक्षा […]
संवाददाता,पटनाजिला शिक्षा कार्यालय के लिपिक अरविंद कुमार सिंह के निलंबन रद्द करने की मांग को लेकर कर्मी हड़ताल पर चल गये. इस कारण कार्यालय का काम बाधित रहा. हड़ताल का आह्वान बिहार राज्य शिक्षा कर्मचारी संघ ने किया. बिहार राज्य शिक्षा कर्मचारी संघ के महामंत्री राम किशोर प्रसाद ने बताया कि पिछले माह जिला शिक्षा कार्यालय में कार्यरत लिपिक अरविंद कुमार सिंह को डिस्पैच शाखा से हटा दिया गया. तीन माह के लिए डिप्टेशन पर आये लिपिक दिलीप कुमार सिन्हा को इसकी जिम्मेवारी दी गयी. लिपिक द्वारा डीइओ के आदेश का पालन नहीं किये जाने पर आरडीडीइ को पत्र भेजा गया. आरडीडीइ ने लिपिक पर अनुशासनहीनता के आलोक पर निलंबित करने का पत्र भेजा. संघ के अध्यक्ष करुण कुमार सिन्हा ने लिपिक को निलंबित करने के निर्णय को गलत ठहराया और आरडीडीइ से मुलाकात की. आरडीडीइ ने लिपिक को निलंबन मुक्त करने का आश्वासन दिया है. संघ का कहना है कि लिपिक का निलंबन वापस लिये जाने तक क र्मचारियों की हड़ताल जारी रहेगी.डीइओ ने संभाला पद्भार : गुरुवार को पटना के डीइओ चंद्रशेखर ने पदभार संभाला. साथ ही कार्यालय का निरीक्षण किया. कार्यालय को व्यवस्थित करने के साथ ही समय पर कार्यालय पहंुचने का निर्देश दिया.