स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली, एक व्यवसायी बाल-बाल बचा

— शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के एजी कॉलोनी कृषि नगर की घटना संवाददाता,पटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के एजी कॉलोनी कृषि नगर के समीप अपराधियों ने कार से जा रहे व्यवसायी बंधु पर जानलेवा हमला किया. इस दौरान अपराधियों ने सोने की चेन लूट ली और व्यवसायी सौरभ को पैर में गोली मार दी. जानकारी मिलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 12:19 AM

— शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के एजी कॉलोनी कृषि नगर की घटना संवाददाता,पटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के एजी कॉलोनी कृषि नगर के समीप अपराधियों ने कार से जा रहे व्यवसायी बंधु पर जानलेवा हमला किया. इस दौरान अपराधियों ने सोने की चेन लूट ली और व्यवसायी सौरभ को पैर में गोली मार दी. जानकारी मिलने पर सिटी एसपी शिवदीप वामन लांडे घटनास्थल पर पहुंचे और शास्त्री नगर थाना पहुंच कर छानबीन की. इधर, घायल सौरभ को इलाज के लिए पारस अस्पताल में भरती कराया गया है. दुकान बंद कर लौट रहे थे घर : स्वर्ण व्यवसायी प्रदीप व सौरभ अपने एजी कॉलोनी स्थित स्वर्ण दुकान को बंद कर कार से अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान कृषि कॉलोनी के समीप अपराधियों ने जबरन कार को रोक लिया और पिस्तौल का भय दिखाते हुए सोने की चेन छीनने का प्रयास किया. सौरभ ने जब इसका विरोध किया, तो उस पर गोली चला दी. गोली पैर में लगी और घायल हो गया. इसके बाद वे लोग लूटपाट कर निकल भागे. बताया जाता है कि घटना को दो नकाबपोश अपराधियों ने अंजाम दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में लगी थी.

Next Article

Exit mobile version