वैन के धक्के से ग्रामीण की मौत, हंगामा

फतुहा : थाना क्षेत्र के भिखुआ फोर लेन पर गुरुवार की सुबह अनियंत्रित मालवाहक पिकअप वैन 30 फुट गड्ढे में पलट गया, जिससे एक ग्रामीण की मौत दब कर घटनास्थल पर ही हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को फोर लेन पर रख कर घंटों जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 5:57 AM
फतुहा : थाना क्षेत्र के भिखुआ फोर लेन पर गुरुवार की सुबह अनियंत्रित मालवाहक पिकअप वैन 30 फुट गड्ढे में पलट गया, जिससे एक ग्रामीण की मौत दब कर घटनास्थल पर ही हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को फोर लेन पर रख कर घंटों जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों का कोपभाजन का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने पुलिस जीप पर पथराव कर उसका शीशा फोड़ डाला.
जानकारी के अनुसार पटना से बाढ़ जा रहा मालवाहक पिकअप वैन के ड्राइवर द्वारा संतुलन खोने के कारण पटना-बख्तियारपुर फोर लेन पर भिखुआ के पास 30 फुट गड्ढे में पलट गया. इस दौरान सड़क किनारे पेड़ से दातुन तोड़ रहा भिखुआ निवासी शत्रुघ्न ठाकुर (45 वर्ष) उसकी चपेट में आने से गाड़ी से दब कर उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, लेकिन ड्राइवर बाल-बाल बच गया. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने फोर लेन को तीन घंटे से अधिक समय तक जाम कर दिया. मौके पर पहुंची फतुहा पुलिस को भी आक्रोशित ग्रामीणों का कोपभाजन बनना पड़ा.
गुस्साये ग्रामीणों ने पुलिस जीप पर पथराव कर उसका शीशा फोड़ डाला. बाद में डीएसपी फतुहा अनोज कुमार, बीडीओ राकेश कुमार, थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार शाही, दनियावां थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह, खुसरूपुर थानाध्यक्ष आरबी राय पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाया. पीड़ित परिवार को पारिवारिक लाभ एवं कबीर अंत्येष्टि के तहत 21 हजार पांच सौ रुपये व इंदिरा आवास देने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद लोगों ने जाम हटाया.

Next Article

Exit mobile version