खटाल हटाने गयी टीम पर पथराव
पटना : कदमकुआं थाने के नाला रोड में खटाल हटाने गयी नगर निगम व पुलिस प्रशासन की टीम पर लोगों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसमें पुलिस लाइन में तैनात सिपाही मालू मुंडा का सिर फट गया. इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ दिया. हालांकि, इस घटना के बाद कोई पकड़ा नहीं गया. […]
पटना : कदमकुआं थाने के नाला रोड में खटाल हटाने गयी नगर निगम व पुलिस प्रशासन की टीम पर लोगों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसमें पुलिस लाइन में तैनात सिपाही मालू मुंडा का सिर फट गया. इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ दिया. हालांकि, इस घटना के बाद कोई पकड़ा नहीं गया.
सभी निकल भागने में सफल रहे. इस सिलसिले में कदमकुआं थाने में एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, हमला, पथराव, हंगामा करने आदि का मामला दर्ज किया गया है. मौके पर उपस्थित टाउन एएसपी विवेकानंद ने बताया कि घटना में एक जवान घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. गायों को अपने कब्जे में ले लिया गया है.