– राज्य भर में 10 हजार तालाब खोदने का लक्ष्य, फिलहाल 14 जिलों में योजना शुरू- चार कट्ठे पर 62 हजार व आठ कट्ठे पर 1.22 लाख मिलेगा अनुदानसंवाददाता, पटनाबेहतर सिंचाई सुविधा और गिरते जलस्तर को रोकने के लिए राज्य भर में 10 हजार तालाब खोदने की योजना शुरू की गयी है. फिलहाल यह योजना 14 जिलों में शुरू की गयी है. बाकी जिलों में भी इसे जल्द शुरू किया जायेगा. इसके तहत चार और आठ कट्ठे के क्षेत्रफल के तालाब खुदवाये जा सकते हैं. तालाब खुदवानेवाले किसानों को कृषि विभाग अनुदान भी देगा. चार कट्ठे के तालाब पर 62 हजार और आठ कट्ठे के लिए एक लाख 22 हजार रुपये का अनुदान मिलेगा. अनुदान का भुगतान दो किस्तों में होगा. आधा निर्माण होने पर पहली और पूरा निर्माण होने पर दूसरी किस्त लाभुक के खाते में सीधे ट्रांसफर हो जायेगी. बॉक्सइन जिलों में शुरू हुई योजनाबांका, मुंगेर, जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, पटना, जहानाबाद, अरवल, शेखपुरा, लखीसराय व नालंदा.पंचायत में करें आवदेनपंचायत स्तर पर आवेदन करना होगा. इसके बाद स्थल का निरीक्षण कर इसका चयन किया जायेगा. सभी चयनित किसानों का विज्ञापन निकाला जायेगा. योजना स्थल पर एक सूचना पट लगाया जायेगा, जिसमें योजना का नाम, संख्या, तालाब का आकार, राशि, अनुदान की राशि, लाभुक का नाम, गांव का नाम समेत अन्य बातें लिखी होंगी. आवेदक के पास अपनी जमीन होनी चाहिए. 17 प्रतिशत एससी-एसटी व 30 फीसदी महिला कृषकों का चयन किया जायेगा.
BREAKING NEWS
तालाब खोदवाने पर मिलेगा अनुदान-सं
– राज्य भर में 10 हजार तालाब खोदने का लक्ष्य, फिलहाल 14 जिलों में योजना शुरू- चार कट्ठे पर 62 हजार व आठ कट्ठे पर 1.22 लाख मिलेगा अनुदानसंवाददाता, पटनाबेहतर सिंचाई सुविधा और गिरते जलस्तर को रोकने के लिए राज्य भर में 10 हजार तालाब खोदने की योजना शुरू की गयी है. फिलहाल यह योजना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement