दो वाहनों की लूट की घटनाओं से सनसनी

बसंतपुर. थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर दो वाहनों की लूट की घटनाओं से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है.पहली घटना में मुजफ्फरपुर जिले के तुरकी निवासी चालक रत्नेश कुमार अपने पिकअप वैन पर फर्नीचर लेकर बसंतपुर आ रहा था. देर रात मदारपुर नहर के पास वाहन खड़ा कर वह एक दुकान पर गया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 7:02 PM

बसंतपुर. थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर दो वाहनों की लूट की घटनाओं से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है.पहली घटना में मुजफ्फरपुर जिले के तुरकी निवासी चालक रत्नेश कुमार अपने पिकअप वैन पर फर्नीचर लेकर बसंतपुर आ रहा था. देर रात मदारपुर नहर के पास वाहन खड़ा कर वह एक दुकान पर गया, तभी दो व्यक्ति वाहन पर सवार होकर उसे लेकर फरार हो गये. चालक के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं दूसरी घटना सीवान-छपरा के सीमावर्ती गांव गोपालपुर के चालीस घाट की बतायी जाती है. सूत्रों का कहना है कि छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चांद कुदरियां निवासी चालक अमित कुमार अपनी इंडिका कार से घर जा रहा था, तभी आधा दर्जन लोगों द्वारा वाहन रोक कर चालक से जबरन चाबी लेकर इंडिका कार लेकर फरार हो गये. मामला बसंतपुर व मशरक थाना सीमा क्षेत्र विवाद में उलझा हुआ था. समाचार प्रेषण तक मामला दर्ज नहीं हुआ था.महारागंज के एएसपी अवकाश कुमार का कहना था कि इंडिका छिनतई का मामला छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र में पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version