छात्रों ने बांटी पाठ्य सामग्री

संवाददाता, पटना छात्र लोजपा के कार्यकर्त्ताओं के द्वारा पार्टी के 14वां स्थापना दिवस के शुभ अवसर छात्र लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजीव सरदार के नेतृत्व में पटना में कई जगहों पर गरीब छात्रों को पाठ्य सामग्री वितरण किया गया. संजीव सरदार ने कहा कि पार्टी के स्थापना दिवस पर हर वर्ष छात्र लोजपा के कार्यकर्त्ताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 8:02 PM

संवाददाता, पटना छात्र लोजपा के कार्यकर्त्ताओं के द्वारा पार्टी के 14वां स्थापना दिवस के शुभ अवसर छात्र लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजीव सरदार के नेतृत्व में पटना में कई जगहों पर गरीब छात्रों को पाठ्य सामग्री वितरण किया गया. संजीव सरदार ने कहा कि पार्टी के स्थापना दिवस पर हर वर्ष छात्र लोजपा के कार्यकर्त्ताओं के द्वारा सभी जिलों में गरीब छात्रों को पाठ्य-सामग्री दिया जाएगा और शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा. पूरे बिहार की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो चुकी है, कॉलेजों और विद्यालयों में मूलभूत सुविधा का घोर अभाव है. गरीबी के कारण बहुत से बच्चे शिक्षा से कोसों दूर हैं. वैसे बच्चों को छात्र लोजपा के कार्यकर्त्ता के द्वारा शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा. पूरे राज्य में छात्र लोजपा का सदस्यता अभियान जोर-शोर से चलाया जाएगा जिसमें एक लाख छात्रों को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. मौके पर राहुल शर्मा, दीपांकर गौरव, नीतीश यादव, अश्विनी दूबे, अवनीश कुमार, विजय कुमार, छविधर कुमार, सल्लभ मेहता, सुधांशु शर्मा, सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version