केवल घोषणाएं कर रही सरकार, काम नहीं : नंदकिशोर

पटना. विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि राज्य में लोक-लुभावन घोषणाओं की बरसात हो रही है. मुख्यमंत्री ही नहीं, राज्य सरकार के मंत्री भी उद्घाटनों और शिलान्यासों में व्यस्त हैं. हकीकत यह है कि विकास के काम ठप पड़े हैं. राज्य की जनता पूछ रही है कि सरकार ने डेढ़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 9:02 PM

पटना. विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि राज्य में लोक-लुभावन घोषणाओं की बरसात हो रही है. मुख्यमंत्री ही नहीं, राज्य सरकार के मंत्री भी उद्घाटनों और शिलान्यासों में व्यस्त हैं. हकीकत यह है कि विकास के काम ठप पड़े हैं. राज्य की जनता पूछ रही है कि सरकार ने डेढ़ साल में किया क्या? उन्होंने आरोप लगाया है कि जब इन घोषणाओं पर अमल का वक्त ही सरकार के पास नहीं बचा है, तो सिर्फ जनता को बरगलाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि मद में 179 करोड़ की राशि राज्य सरकार को दी है, लेकिन इस बारे में नीतीश कुमार और सीएम एक शब्द नहीं बोल रहे हैं. दोनों आरोप लगा रहे हैं कि केंद्र से मदद नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि जदयू नेता बयानबाजी से बिहार का बेड़ागर्क कर रहे हैं. इसका एक उदाहरण पटना नगर निगम को लेकर बनी भ्रम की स्थिति भी है.

Next Article

Exit mobile version