वीडियो फुटेज से हो रही अपराधियों की तलाश
स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारने का मामलासंवाददाता, पटना शास्त्रीनगर स्थित एजी कॉलोनी के समीप कृषि कॉलोनी में गुरुवार की रात स्वर्ण व्यवसायी सौरभ कुमार को गोली मार कर लूटपाट मामले को सुलझाने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज का सहारा लेगी. यह घटना व्यवसायी की दुकान से महज 200 गज की दूरी पर […]
स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारने का मामलासंवाददाता, पटना शास्त्रीनगर स्थित एजी कॉलोनी के समीप कृषि कॉलोनी में गुरुवार की रात स्वर्ण व्यवसायी सौरभ कुमार को गोली मार कर लूटपाट मामले को सुलझाने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज का सहारा लेगी. यह घटना व्यवसायी की दुकान से महज 200 गज की दूरी पर हुई है. दुकान के आसपास व अन्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. पुलिस ने शुक्रवार को उन सभी कैमरों के वीडियो फुटेज निकाल लिये हैं. फुटेज में दो संदिग्धों की पहचान की गयी है. पुलिस इस बिंदु पर भी छानबीन कर रही है कि घटना के पहले अपराधियों ने रेकी की होगी. इसके लिए बदमाश दुकान पर बराबर नजर रख रहे होंगे. हालांकि देर रात तक अपराधियों को गिरफ्तार किये जाने की सूचना नहीं थी. मालूम हो कि दोनों भाई कार से दुकान से घर जा रहे थे. प्रदीप कार चला रहा था, जबकि सौरभ बगल की सीट पर बैठा था. कुछ ही दूरी पर तीन की संख्या में रहे अपराधियों ने कार रोक ली और सोने की चेन व पैसे छीन के बाद सौरभ के पैर में गोली मार दी व फरार हो गये.