दो संदिग्ध हिरासत में, मोबाइल फोन खंगाल डकैतों तक पहुंचने की कोशिश

फॉलोअपपूर्व सार्जेंट मेजर के आवास पर हुई डकैती का मामला संवाददाता, पटना दीघा थाने की मिथिला कॉलोनी में पूर्व सार्जेंट मेजर महेंद्र प्रसाद पांडे के घर हुए डकैती मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. इनके पास से बरामद दो मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं, जिन्हें खंगाला जा रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 10:02 PM

फॉलोअपपूर्व सार्जेंट मेजर के आवास पर हुई डकैती का मामला संवाददाता, पटना दीघा थाने की मिथिला कॉलोनी में पूर्व सार्जेंट मेजर महेंद्र प्रसाद पांडे के घर हुए डकैती मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. इनके पास से बरामद दो मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं, जिन्हें खंगाला जा रहा है. फिलहाल उन दोनों की संलिप्तता की पुष्टि नहीं हुई है. ये दोनों दीघा नहर के समीप संदिग्ध स्थिति में घूमते हुए गुरुवार की देर रात पकड़े गये थे. इस मामले में पुलिस टावर डंप का उपयोग कर रही है. टावर डंप में इस बात की जानकारी मिलती है कि घटना के समय उस इलाके में कौन-कौन से मोबाइल फोन का लोकेशन था. वहीं पुलिस राजीव नगर व दीघा के तमाम अपराधी गिरोहों में शामिल अपराधियों पर विशेष नजर रख रही है. उन सभी को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ की जायेगी. इस संबंध में एसएसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि गुरुवार की रात और शुक्रवार को दिन भर घटनास्थल के आसपास की छानबीन की, लेकिन कोई भी ऐसा नहीं मिला, जिसने उन अपराधियों को देखा हो. उन्होंने बताया कि तमाम बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा. मालूम हो कि गुरुवार की शाम अपराधियों ने पूर्व सार्जेंट मेजर महेंद्र प्रसाद पांडे के मिथिला कॉलोनी स्थित आवास पर डाका डाला था. इस दौरान अपराधियों ने उनके बेटे अमरेंद्र प्रसाद (पटना उच्च न्यायालय अधिवक्ता), उनकी पत्नी चंदा पांडे, बहू बबीता को बंधक बना लिया था और करीब पांच लाख कीमत के गहने व दो लाख नकद ले कर फरार हो गये थे.

Next Article

Exit mobile version