वेलकम के साथ-साथ फेयरवेल

लाइफ रिपोर्टर@पटना मस्ती का आलम एएन कॉलेज के एमबीए डिपार्टमेंट में शुक्रवार को छायी रही. डिपार्टमेंट ने कॉलेज के लाइब्रेरी हॉल में देश शाम तक मस्ती की. पढ़ाई से दूर और दिल के करीब होने का एहसास. मस्ती से झूमते स्टूडेंट्स. आंखों में आंसू लेकिन, चेहरे पर हंसी साफ झलक रही थी. डिपार्टमेंट के सेकेंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 10:02 PM

लाइफ रिपोर्टर@पटना मस्ती का आलम एएन कॉलेज के एमबीए डिपार्टमेंट में शुक्रवार को छायी रही. डिपार्टमेंट ने कॉलेज के लाइब्रेरी हॉल में देश शाम तक मस्ती की. पढ़ाई से दूर और दिल के करीब होने का एहसास. मस्ती से झूमते स्टूडेंट्स. आंखों में आंसू लेकिन, चेहरे पर हंसी साफ झलक रही थी. डिपार्टमेंट के सेकेंड इयर के स्टूडेंट्स ने अपने सीनियर को फेयरवेल तो जूनियर को फ्रेशर पार्टी दिया. इस दौरान सीनियर और जूनियर स्टूडेंट्स ने जम कर मस्ती की. डांस, नाटक और गाने की एक-से-बढ़ कर एक प्रस्तुति देखने व सुनने को मिली. स्टूडेंट्स ने कई इमोशनल तो कई हंसने-हंसाने वाली बात बतायी. वहीं निधि सिंह राजपूत और ज्योति सिंह चौहान पूरे कार्यक्रम में छायी रही. तो सोनी ने डांस की प्रस्तुति देकर लोगों का दिल जीत लिया. चार राउंड के सवाल-जवाब के बाद मिस फ्रेशर व मिस्टर फ्रेशर का चुनाव हुआ. अगर आप एक रात के लिए लड़की बन जाते तो क्या करेंगे? एजुकेशन क्यों जरूरी है? अपने आप के बारे में बतायें इस तरह के चार राउंड के सवाल-जवाब के बाद मिस्टर व मिस फ्रेशर का चुनाव हुआ. ये बने मिस व मिस्टर मिस फ्रेशर विशाखा सिंह, मिस पर्सनालटी शमा परवीन, मिस टैलेंट सुजाता झा वहीं मिस्टर फ्रेशर अभय कुमार, मिस्टर पर्सनालटी लोकेश व मिस्टर टैलेंट इंद्रजीत शर्मा बनने. ये रहे बेहतर स्टूडेंट्सकार्यक्रम में सीनियर को फेयरवेल दिया गया. इसमें मिस मेधावी शिखा चंद्रा, अंजलि, नम्रता और मिस्टर मेधावी सुमित आनंद, पीयूष हिमवान, प्रजेश प्रकाश को चुना गया.

Next Article

Exit mobile version