पटना : बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र काफी कमजोर हो गया है, जिससे सूबे में मॉनसून मजबूत है. यही वजह है कि पिछले चार दिनों से सूबे में बारिश हो रही है और अगले दो दिनों तक मॉनसून की बारिश जारी रहने की संभावना है.
हालांकि दक्षिणी हिस्सों में सामान्य से भी कम बारिश हो रही है. वहीं सूबे के अन्य हिस्सों में तेज बारिश हो रही है. सूबे में सबसे अधिक बारिश भागलपुर जिले में हुई है, वहां सुबह आठ बजे तक 114.2 एमएम बारिश रिकार्ड किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो सूबे में मॉनसून मजबूत है, जिससे एक जुलाई तक लगातार बारिश होने की संभावना है.
शनिवार को राजधानी में सुबह के दस बजे तक हल्की तेज बारिश होती रही है, जिससे 22.0 एमएम रिकार्ड किया गया. वहीं उत्तर, पूर्व व पश्चिमी हिस्सों में भारी बारिश रिकार्ड की गयी है. सूबे के किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, दरभंगा, सीतामढ़ी, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, सुपौल, बेतिया आदि जिलों में भारी बारिश हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि राजधानी सहित पूरे सूबे में एक जुलाई तक तेज व हल्की बारिश होते रहने की संभावना है.
* सूबे में मजबूत हुआ मॉनसून
* दक्षिणी हिस्से में सामान्य से कम हो रही बारिश