13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस में जैसा काम वैसा इनाम : जोशी

* टास्क पूरा नहीं करनेवाले पद से हटेंगेपटना : प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सीपी जोशी ने कहा कि पार्टी में जो जैसा काम करेगा, उसे वैसा ही पद मिलेगा. संगठन के पदधारी नेताओं को हटाने की जरूरत नहीं है. ऐसे लोगों को तीन माह का टास्क दिया जाना चाहिए. टास्क पूरा करनेवाले ही पद के योग्य […]

* टास्क पूरा नहीं करनेवाले पद से हटेंगे
पटना : प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सीपी जोशी ने कहा कि पार्टी में जो जैसा काम करेगा, उसे वैसा ही पद मिलेगा. संगठन के पदधारी नेताओं को हटाने की जरूरत नहीं है. ऐसे लोगों को तीन माह का टास्क दिया जाना चाहिए. टास्क पूरा करनेवाले ही पद के योग्य माने जायेंगे. इसमें जो सफल नहीं होते हैं, उन्हें अविलंब हटा दिया जाना चाहिए. इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष को दिल्ली की ओर देखने की जरूरत नहीं है. बिहार कांग्रेस का प्रभार मिलने के बाद पहली बार वे शनिवार को सदाकत आश्रम में कांग्रेसजनों से सीधा संवाद कर रहे थे.

* वार्ड सदस्य नहीं बनवा सकते, तो टिकट कैसा : जिला व प्रखंड अध्यक्षों सहित प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता जनता की समस्याओं के निबटारे के लिए सूचना के अधिकार कानून का खूब प्रयोग करें. सरकार अगर जनविरोधी काम करती है, तो उसका विरोध करें. जो लोग टिकट की उम्मीद रखते हैं, उन्हें यह देखने की जरूरत है कि पार्टी के कितने सरपंच, पंच व वार्ड सदस्य चुने गये हैं. अगर कोई वार्ड सदस्य नहीं बनवा सकता, तो टिकट का दावा कैसे कर सकता है.

* पार्टी में बाहरी लोग हावी : प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट चुका है. पार्टी में वैसे लोग हावी रहते हैं, जो चंद दिनों के लिए बाहर से आते हैं. आश्चर्य है कि डेलिगेट में 80 फीसदी लोग जमीनी कार्यकर्ता नहीं हैं. पार्टी ने अब हर बूथ पर 10 लोगों का संगठन खड़ा कर लिया है. विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि पार्टी 23 वर्षो में कमजोर होती चली गयी. किसी दल से गंठबंधन तब हो, जब अपने आप में मजबूत हो जाये.

विधान पार्षद डॉ ज्योति ने कहा कि सदाकत आश्रम में बैठक कर पार्टी नहीं चलती. मीडिया प्रभारी प्रेमचंद्र मिश्र ने कहा कि यह कांग्रेस के लिए अनुकूल मौका है, जब प्रदेश में लालू प्रसाद कमजोर हुए हैं और एनडीए में बिखराव हो गया है. बैठक को शकील अहमद खां व जमाल अहमद भल्लू ने भी संबोधित किया. मौके पर प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार सिन्हा, रामदेव राय, श्याम सुंदर सिंह धीरज, विनीता विजय, डॉ विनोद शर्मा, राजेश कुमार सिन्हा, अजय कुमार चौधरी, कुमार आशीष, सत्येंद्र कुमार सिंह, प्रो उमाकांत सिंह, एचके वर्मा, मदन मोहन झा आदि मौजूद थे.

* युवक कांग्रेस ने जोशी का स्वागत किया
पटना : बिहार कांग्रेस के प्रभारी बनाये जाने के बाद पहली बार पटना आये सीपी जोशी का युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष कुमार आशीष ने बताया कि हवाई अड्डे से सदाकत आश्रम तक सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली.

उन्होंने जोशी को गुलदस्ता देकर उनका अभिवादन किया. बाद में सदाकत आश्रम पहुंचे सीपी जोशी युवक कांग्रेस के कार्यालय में भी गये. उन्होंने युवक कांग्रेस के नेताओं से कहा कि वह केंद्र की योजनाओं पर नजर रखे और आम लोगों में इसे प्रचारित करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें