राज्यभर में 1.16 अरब से 1.52 लाख टन क्षमता के 205 गोदाम बनेंगे

राज्यभर में 152100 टन क्षमता के 205 गोदाम बनाये जायेंगे. दो सौ, पांच सौ और एक हजार टन क्षमता के गोदामों का निर्माण किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 12:32 AM
an image

– सहकारिता विभाग ने दी योजना की स्वीकृति, लाभुकों को 50 फीसदी सब्सिडी देगी सरकार – दो सौ, पांच सौ और एक हजार टन क्षमता के गोदामों का किया जायेगा निर्माण मनोज कुमार, पटना राज्यभर में 152100 टन क्षमता के 205 गोदाम बनाये जायेंगे. दो सौ, पांच सौ और एक हजार टन क्षमता के गोदामों का निर्माण किया जायेगा. सहकारिता विभाग की ओर से गोदाम निर्माण की स्वीकृति दे दी गयी है. राज्य स्तरीय समितियों की ओर से स्थल चयनित कर दिया गया है. पांच सौ टन क्षमता के 78, एक हजार टन क्षमता के 122 और दो सौ टन क्षमता के तीन गोदामों का निर्माण किया जायेगा. इन गोदामों के निर्माण पर 1164780334 रुपये (एक अरब सोलह करोड़ सैंतालीस लाख 80 हजार तीन सौ चौंतीस रुपये) खर्च किये जायेंगे. विभाग की ओर से राशि भी आवंटित कर दी गयी है. भोजपुर में सिर्फ दो सौ टन क्षमता के तीन गोदाम बनाये जायेंगे. कैमूर व भोजपुर में पांच सौ टन क्षमता के सर्वाधिक गोदाम पांच सौ टन क्षमता के मोतिहारी, सारण, औरंगाबाद, रोहतास व भागलपुर में में चार-चार गोदाम बनेंगे. किशनगंज में सात, सुपौल में दो, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, मधुबनी, कैमूर, नवादा व बांका में एक-एक गोदाम का निर्माण होगा, जबकि गया में पांच, कैमूर में 14, नवादा, बेगूसराय में दो-दो, पटना में छह, भोजपुर में 10 और जहानाबाद में तीन गोदाम का निर्माण किया जायेगा. कैमूर व नवादा में एक हजार टन क्षमता के अधिक गोदाम बनेंगे किशनगंज, पूर्णिया व जहानाबाद में एक हजार टन क्षमता के तीन-तीन गोदाम बनाये जायेंगे. सुपौल में पांच, नालंदा, सारण व रोहतास में एक-एक, औरंगाबाद में सात, बांका व मुजफ्फरपुर में 10-10, वैशाली व बेगूसराय में छह-छह, कैमूर में 23, रोहतास व जमुई में आठ-आठ, नवादा में 18, पटना में चार, भोजपुर व कैमूर में दो-दो गोदाम बनाये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version