अफसरों को बचानेवाली रिपोर्ट : मोदी
संवाददाता, पटनागांधी मैदान हादसे की जांच रिपोर्ट को पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने बकवास बताया है. पूरी रिपोर्ट को लीपापोती बताते हुए उन्होंने कहा कि अफसरों को बचानेवाली रिपोर्ट है. उन्होंने कहा कि पटना के तत्कालीन डीएम नीतीश कुमार के खासमखास हैं. उन्हें बचाने के लिए ही रिपोर्ट जारी की गयी […]
संवाददाता, पटनागांधी मैदान हादसे की जांच रिपोर्ट को पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने बकवास बताया है. पूरी रिपोर्ट को लीपापोती बताते हुए उन्होंने कहा कि अफसरों को बचानेवाली रिपोर्ट है. उन्होंने कहा कि पटना के तत्कालीन डीएम नीतीश कुमार के खासमखास हैं. उन्हें बचाने के लिए ही रिपोर्ट जारी की गयी है. एक प्रश्न के जवाब में मोदी ने कहा कि लोगों के गुस्से को शांत करने के लिए रिपोर्ट जारी की गयी है. शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में दोषी की पहचान पर हत्या का मुकदमा दर्ज करना था. उन्होंने कहा कि अंधराठाढी मंदिर में मुख्यमंत्री के प्रवेश के बाद मंदिर धोने के लिए गठित जांच रिपोर्ट को भी सरकार को सार्वजनिक करना चाहिए. उन्होंने 19 दिसंबर से शुरू होनेवाली विधानमंडल दल के सत्र के पूर्व दवा घोटाले की जांच रिपोर्ट भी सार्वजनिक करनी चाहिए.