एएन कॉलेज में गीता-गीतिका के हिंदी अनुवाद पर व्याख्यान
संवाददाता, पटना मगध विश्वविद्यालय के एएन कॉलेज के पुस्तकालय सभागार में गीता-गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें गीता-गीतिका पर हिंदी अनुवाद पर व्याख्यान हुआ. सभा की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो ललन सिंह ने की. उन्होंने कहा कि गीता का मूल उद्देश्य सत्य का ज्ञान है जो कर्म की शिक्षा देता है. हमें कर्म को ही पूजा […]
संवाददाता, पटना मगध विश्वविद्यालय के एएन कॉलेज के पुस्तकालय सभागार में गीता-गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें गीता-गीतिका पर हिंदी अनुवाद पर व्याख्यान हुआ. सभा की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो ललन सिंह ने की. उन्होंने कहा कि गीता का मूल उद्देश्य सत्य का ज्ञान है जो कर्म की शिक्षा देता है. हमें कर्म को ही पूजा समझना चाहिए. कर्म ही भगवान की पूजा है. विषय का प्रतिपादन डॉ केके सिंह ने किया. मुख्य वक्ता के रूप में कॉलेज के गणित विभाग के पूर्व प्रमुख सदस्य डॉ सीताशरण मिश्र ने श्रीमदभागवत गीता के श्लोकों का हिंदी का काव्य अनुवाद गीता-गीतिका से उद्धृत गायन रूप में प्रस्तुत किया. मंच का संचालन छात्र संघ सचिव चंदन कुमार भाष्कर ने किया. इस अवसर पर डॉ बद्री नारायण सिंह, डॉ एमएम हक, डॉ विमल प्रसाद सिंह, डॉ श्रीकृष्णा सिंह, डॉ संजय सिंह, डॉ आभा सिंह समेत कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.