युवा चेतना रथ लेकर निकले तेज प्रताप-सं

पटना. राजद नेता तेज प्रताप यादव अब गांव-गांव में धर्मनिरपेक्षता व सामाजिक न्याय की अलख जगायेंगे. वह शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड से युवा चेतना रथ पर सवार होकर निकले. उन्होंने सबसे पहले वैशाली के बिदुपुर पहुंच कर युवाओं को संदेश दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 8:02 PM

पटना. राजद नेता तेज प्रताप यादव अब गांव-गांव में धर्मनिरपेक्षता व सामाजिक न्याय की अलख जगायेंगे. वह शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड से युवा चेतना रथ पर सवार होकर निकले. उन्होंने सबसे पहले वैशाली के बिदुपुर पहुंच कर युवाओं को संदेश दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौकरी व रोजगार का नारा देकर युवाओं को छलने का काम किया है. उन्होंने सत्ता में आते ही नियुक्तियों पर रोक लगा दी. भाजपा समाज में नफरत फैलाने का काम कर रही है. मौके पर प्रदेश महासचिव रामजी योगेश, छात्र राजद अध्यक्ष अजीत यादव, राज सिन्हा, दानीश खान, उदय शंकर, उमर फारूख आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version