कक्षपाल परीक्षा में उत्तीर्ण 224 अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग 8 को

पटना. कक्षपाल पद पर नियुक्ति के लिए 23 सितंबर को आयोजित लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण 224 और अभ्यर्थियों को बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने 8 दिसंबर को बुलाया है. ये ऐसे अभ्यर्थी हैं, जिन्हें आयोग ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी उनके प्रमाणपत्रों की जांच के लिए कार्यालय में नहीं बुलाया था. आयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 8:02 PM

पटना. कक्षपाल पद पर नियुक्ति के लिए 23 सितंबर को आयोजित लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण 224 और अभ्यर्थियों को बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने 8 दिसंबर को बुलाया है. ये ऐसे अभ्यर्थी हैं, जिन्हें आयोग ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी उनके प्रमाणपत्रों की जांच के लिए कार्यालय में नहीं बुलाया था. आयोग ने अब इन सभी 224 सफल अभ्यर्थियों के शैक्षणिक व अन्य प्रमाणपत्रों की जांच के लिए आयोग के कार्यालय में 8 दिसंबर की सुबह 9.30 बजे बुलाया है. इन सभी परीक्षार्थियों को इस संबंध में आयोग द्वारा पत्र भेजा जा चुका है. साथ ही आयोग ने वैसे अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट से अपना पत्र डाउनलोड कर कार्यालय में उपस्थित होने को कहा, जिन्हें किसी कारणवश पत्र नहीं मिल सका हो.

Next Article

Exit mobile version